नये टैक्स वालों को मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट
सभी 70 वार्डो के 20-20 बडे़ बकायेदारों को दिए गए कुर्की व सील कार्रवाई के नोटिस
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिन भवन स्वामियों पर पहली बार टैक्स लगा है, ऐसे भवन स्वामियों के लिए एक राहत भरी खबर है। यदि वे अपना टैक्स जनवरी माह में जमा कराते हैं तो उन्हें टैक्स की कुल देय राशि पर 15 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। यह छूट 31 जनवरी तक ही मिलेगी। उधर निगम ने सभी 70 वार्डो के बीस-बीस बडे़ बकायादारों को बकाया जमा न कराने पर कुर्की व सील की कार्रवाई के नोटिस जारी किये हैं।
कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि जिन लोगों के पिछले कुछ सालों में नये भवन बने हैं उन पर तीन-तीन साल के टैक्स के बिल भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देशानुसार नये भवन स्वामियों को टैक्स जमा कराने में एक बड़ी राहत दी गयी है। ऐसे जो भवन स्वामी 31 जनवरी से पहले अपना टैक्स जमा करायेंगे उन्हें उनके बिल की कुल देय राशि पर 15 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।कर अधीक्षक ने बताया कि महानगर के बडे़ बकायादारों एवं कई-कई साल से जिन पर बकाया चला आ रहा है, ऐसे भवन स्वामियों पर सील व कुर्की की कार्रवाई लगातार की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगरायुक्त के निर्देश पर महानगर के सभी 70 वार्डो के 20-20 बडे़ बकायादारों को बकाया जमा कराने के लिए कुर्की व सील की कार्रवाई के नोटिस भेजे गए है, उन्होंने ऐसे सभी बकायादारों से अपील की है कि कुर्की व सील की कार्रवाई से बचने के लिए वे शीघ्रातिशीघ्र बकाया टैक्स जमा कराएँ।
0 टिप्पणियाँ