उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य 15 जनवरी को करेंगी जनसुनवाई
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर - उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से 15जनवरी को सर्किट हाउस सभागार में आयोग की सदस्य श्रीमती सपना कश्यप द्वारा महिला जनसुनवाई की जाएगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित शिकायतें जो महिलाओं द्वारा की जाती है, जिसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों का होना आवश्यक है।उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग द्वारा महिलाओं हेतु संचालित योजनाओं की सूचनाओं के साथ समीक्षा बैठक में स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें ।
0 टिप्पणियाँ