श्रीहरि मंदिर में 12 प्रतिमाओं का अनावरण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-आवास विकास स्थित श्री हरमंदिर में 12 प्रतिमाओं का अनावरण चिन्मया मिशन की साध्वी सत्या जी के कर कमलों द्वारा आज शाम किया गया।
इन प्रतिमाओं में देवर्षि नारद, महात्मा गौतमबुद्ध, महर्षि वेदव्यास ,स्वामी रामतीर्थ, महर्षि भारद्वाज,स्वामी रामकृष्ण परमहंस, संत कवि सूरदास, संत कबीर दास, आदि जगद्गुरु शंकराचार्य, श्रीकृष्ण भक्त मीरा बाई, गोस्वामी तुलसीदास और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमाएं शामिल है इस अवसर पर पंडित तिलक राज पाराशर, पंडित स्वर्ण पाराशर, अजय राजपाल, अध्यक्ष राजेंद्र अरोड़ा, सचिव हरीश चावला, अरविंद जैन, डॉ वीरेन्द्र आज़म, तुषार अग्रवाल एडवोकेट, राजकुमार मेहंदीरत्ता, प्रेम प्रकाश शर्मा, सूर्य कांत अरोड़ा, जुशील क्वात्रा, ओ पी अरोड़ा, लक्ष्मी नारायण आदि भक्तगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ