Ticker

6/recent/ticker-posts

टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर की जीत दर्ज

 टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर की जीत दर्ज 

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-जूनियर विंटर क्रिकेट लीग में टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर जीत दर्ज की। शानदार शतक बनाने वाले हर्षित राणा को मेन ऑफ द मैच चुना गया।

सोमवार को भूतेश्वर इंटर कॉलेज क्रीड़स्थल पर शुरू हुई जूनियर विंटर क्रिकेट लीग का उद्घाटन मनोज वर्मा (सर्राफ) द्वारा फीता काटकर किया गया। पहला मैच टीम ब्लू और टीम येलो के बीच खेला गया । टीम ब्लू  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम येलो 17.4 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम येलो की ओर हर्षित राणा ने शानदार 101 रन नाबाद बनाए। टीम ब्लू की ओर से मनु ने 4 विकेट लिए। 162 रनों का पीछा करने उतरी टीम ब्लू 8.4 ओवर में 47 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।इस तरह से टीम येलो ने यह मैच 114 रनों से जीत लिया। टीम ब्लू की ओर से अबुजर , अर्णव ओर सत्यम ने 2–2 विकेट लिए। शानदार शतक बनाने वाले हर्षित राणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की मजबूती के आधार पर ही हम अपनी ताकत का अन्य दलों को एहसास कर सकते हैं-सांसद इकरा हसन