Ticker

6/recent/ticker-posts

सैनिक स्कूल में कक्षा 06 एवं 09 में एडमिशन के लिए करें आवेदन

 सैनिक स्कूल में कक्षा 06 एवं 09 में एडमिशन के लिए करें आवेदन

वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर 13 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2025-26 में सैनिक स्कूल मैनपुरी में कक्षा 06 व 09वीं के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। देश व प्रदेश के विभिन्न सैनिक स्कूलों में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा छठी व कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर आगामी 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली के रूप में होगी। कक्षा छठी में प्रवेश के लिए छात्रों की जन्मतिथि पहली अप्रैल, 2013 और 31 मार्च, 2015 (दोनों तिथियां मान्य) तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि पहली अप्रैल, 2010 तथा 31 मार्च, 2012 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए।सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2025 भरने की शुरुआत 24 दिसंबर 2024 से हो गई है। सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 फॉर्म लास्ट डेट 13 जनवरी 2025 है। श्री मनीष बंसल ने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, सामान्य ज्ञान (विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन), भाषा और बुद्धि परीक्षण (इंटेलिजेंस) विषयों से संबंधित 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 150 मिनट होगी। इसी तरह 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, अंग्रेजी, बुद्धि परीक्षण (इंटेलिजेंस), सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन विषयों से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 180 मिनट होगी। अभ्यर्थी को वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का हुआ तबादला ,जनपद भदोही के बने पुलिस अधीक्षक