सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल के 01 पद पर आवेदन आमंत्रित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -जिला मजिस्ट्रेट श्री मनीष बंसल ने बताया कि जनपद सहारनपुर में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल का 01 पद रिक्त होने के फलस्वरूप विधि परामर्शी निदेशिका के प्रस्तर-7.03 में दी गई व्यवस्था के अनुक्रम में आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये है।
श्री मनीष बंसल ने बताया कि आवेदन-पत्र 18 जनवरी 2025 तक अवश्य रूप से सीधे कलक्ट्रेट में स्थित न्यायिक सहायक प्रथम पटल कक्ष संख्या-7 पर तीन प्रतियों में अपरान्ह 03ः00 बजे तक प्राप्त कराये जा सकते है। नियत दिनांक के उपरान्त किसी भी माध्यम से काई आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि विस्तृत जानकारी के संबंध में किसी भी कार्यालय दिवस में न्यायिक सहायक प्रथम के पटल से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ