नर सेवा ही नारायण सेवा - डा0 संजीव मिगलानी
नारी शक्ति ही एक समृद्ध राष्ट का निर्माण कर सकती है-डा० नैना मिगलानी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
इस अवसर पर वरिष्ट फिजिशियन डा० संजीव मिगलानी ने कहा कि विभिन्न सस्थाओं को हर साल दिसम्बर से फरवरी के महीने में लोगों को कम्बल वितरित करने चाहिए क्योकि हर इन्सान में भगवान का वास होता है और लोगों की सेवा करना ही नारायण (भगवान) की सेवा करना है और भारत को एक विकसित राष्ट बनाने के लिए विभिनन संस्थाओं को धर्म जाति से ऊपर उठकर बिना भेदभाव के सेवा करनी है और बुर्जुग, हार्ट और ब्लड प्रेशर के मरीजो का सुबह और रात की सर्दी से बचना चाहिए।स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० नैना मिगलानी ने बताया कि स्त्रियों को अपने परिवार के साथ अपना भी ध्यान रखना चाहिए और नारी शक्ति ही एक समृद्ध राष्ट का निर्माण कर सकती है और महिलाओं को साबुत अनाज, दाले, हरी सब्जिया, दूध, मूगंफली और ताजे फल ( पपीता, सेव, अनार, अमरूद, सन्तरा ) और ड्राई फुटका सेवन करना चाहिए। इस कार्यक्र में स्टाफ ननीता, आरती, राखी, सरिता, नजमा, सादिक, दानिश, अबुजार, मेहताब, कैफ, सन्नी, रानी, निशा, ज्योति, रानी, रामकली का विशेष सहयोग रहा।इस कार्यक्रम में सरिता, पुष्पा, ओमप्रकाश, बरखा, जितेन्द्र, वर्षा, मोहसीन, रहमान, आबिदा, सोहल, रूबीना, सलमा, रिहाना, जुल्फिकार, अजीत, रमेश, रवि आदि ने लाभ उठाया।
0 टिप्पणियाँ