काशीराम कॉलोनी का अधिकारी टीम बनाकर निरीक्षण करें+नगरायुक्त
सफाई सम्बंधी शिकायतों का तत्काल कराया गया निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान ने दिल्ली रोड स्थित काशी राम कॉलोनी की समस्याओं के निदान के लिए जलकल, निर्माण आदि विभागों की एक टीम बनाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं ताकि कॉलोनी की जल निकासी व निर्माण सम्बंधी समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य किया जा सके।
नगरायुक्त ने यह निर्देश आज जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान आयी सात शिकायतों में से सफाई सम्बंधी दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया जबकि बाकि शिकायतों के लिए सम्बद्ध अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। वार्ड संख्या 13 चकहरेटी निवासी हिमांशु यादव ने चकहरेटी में स्कूल के पास साफ सफाई कराने तथा वार्ड संख्या 22 मातागढ़ निवासी दीपक सैनी ने गली नंबर चार की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित सफाई निरीक्षकों एवं कर्मचारियों को भेजकर सफाई कराते हुए समस्या का निदान कराया। इसके अलावा वार्ड संख्या 61 धोबीवाला निवासी वसीम ने एमआरएफ सेंटर के निकट से अतिक्रमण हटाने तथा वार्ड 58 लक्खी गेट निवासी जकी ने गौरी शंकर बाजार में रास्ते में खोका रखकर किये गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड 50 भगत सिंह कॉलोनी निवासी अशोक कालड़ा ने मकान के पीछे से भारी जनरेटर हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस मामले में भी प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार व अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ