चिलकाना रोड से हटेगा एमआरएफ सेंटर पार्क का होगा सौंदर्यीकरण
नगरायुक्त ने वार्ड 30 सहित विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान ने चिलकाना रोड पर अमन सिनेमा के सामने सड़क पर बने एमआरएफ सेंटर को वहां से शिफ्ट करने, रामजीवन नगर पार्क का सौंदर्यीकरण करने तथा पार्क के चारों ओर किये गए अतिक्रमण को तुरंत हटाकर पार्क के चारों ओर का मार्ग खोलने के निर्देश दिए हैं। नगरायुक्त ने ये निर्देश आज वार्ड 30 सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए दिए। नगरायुक्त ने सीएम ग्रिड के तहत कलक्ट्रेट से हकीकत नगर होते हुए दीवानी कचहरी तक निर्मित की जाने वाली सड़क स्थल तथा ताहरपुर रोड पर स्मार्ट सिटी की सहायता से चल रहे पांच करोड़ रुपये की लागत के सड़क व नाला निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।
नगरायुक्त संजय चौहान आज सुबह निगम अधिकारियों के साथ वार्ड 30 मदनपुरी क्षेत्र पहुंचे और रामजीवन नगर पार्क के अलावा मदनपुरी में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गए पार्क का निरीक्षण किया। स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने बताया कि पार्क में जो छोटे-छोटे कार्य शेष है उन्हें एक माह में पूरा करा दिया जायेगा। रामजीवन नगर में एक आरा मशीन मालिक द्वारा पार्क को वाहन पार्किंग बनाये जाने और पार्क के चारों ओर किये गए अतिक्रमण को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर नगरायुक्त मृत्युंजय को पार्क में झूले लगवाने, वाकिंग टैªक तथा वेस्ट टू वंडर का प्रयोग करते हुए पार्क का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पास ही स्मार्ट सिटी द्वारा लगायी जा रही हाईमास्ट लाइट लगाने के कार्य को भी तेजी से कराने पर जोर दिया।क्षेत्रीय पार्षद नीरज शर्मा द्वारा मुख्य मार्ग के फुटपाथ के धंसने की ओर ध्यान दिलाये जाने पर नगरायुक्त/सीईओ स्मार्ट सिटी संजय चौहान ने स्मार्ट सिटी के परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह को कार्यदायी संस्था आरसीसी से फुटपाथ को तुरंत ठीक कराने तथा मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह को तत्पश्चात पुर्ननिरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड 30 में वार्ड कार्यालय बनाने तथा मदनपुरी पार्क में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित करने तथा रिबोर में फेल हो चुके बोर को रियूज़़ करते हुए उसे वर्षा जल से रिचार्ज करने के सिस्टम को विकसित करने पर जोर दिया।
पार्षद नीरज शर्मा ने स्मार्ट सिटी द्वारा लगायी गयी स्मार्ट लाइटों के न जलने की ओर भी ध्यान दिलाया। जिस पर स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने बताया कि आज ही लाइटों को ठीक करा दिया जायेगा। नगरायुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. ए एस मलिक को एक खाली प्लाट में जमा कूड़े को तुरंत साफ कराने और उस पर होने वाला व्यय प्लाट स्वामी से वसूलने तथा चिलकाना रोड नाले की पूरी तरह सफाई कराने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने मुख्य मार्ग स्थित शौचालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय के निकट केयर टेकर के बैठने का स्थान बनवाने तथा साफ सफाई के साथ उसमें छोटी-मोटी टूट फूट भी ठीक कराने को कहा। उन्होंने चिलकाना रोड पर नाला निर्माण के शेष कार्य को पूरा कराने के निर्देश भी निर्माण विभाग को दिए। इस दौरान पार्षद विनोद सैनी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव जैन, पूर्व भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन, मंडल अध्यक्ष विजय वर्मा व राजीव गुप्ता आदि शामिल रहे।इसके पश्चात नगरायुक्त ने सीएम ग्रिड के तहत कलक्ट्रेट से हकीकत नगर होते हुए दीवानी कचहरी तक निर्मित की जाने वाली सड़क के लिए खोदे गई टेस्ट पिट तथा मार्क की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया और कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त नगरायुक्त ने ताहरपुर रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्मार्ट सिटी की सहायता से चल रहे पांच करोड़ रुपये की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने नाले पर उठाये जाने वाले स्लैब रखने तथा कार्य को 15 जनवरी से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. ए एस मलिक, पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा, अधीशासी अभियंता आलोक अग्रवाल व वी बी सिंह, परियोजना प्रबंधक स्मार्ट सिटी जितेंद्र सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ