Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन

रोजगार सृजन के अभियान को शत-प्रतिशत बनाएं सफल

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मण्डल स्तरीय वृहद कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा जनपद सहारनपुर के आईआईए एवं लघु उद्योग भारती संगठनों से सहयोग की अपील की गयी कि नये उद्योग स्थापित करने वाले युवाओं को अपना मार्गदर्शन दें।

जिलाधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित युवाओं को कहा कि प्रदेश में निवेश का अनुकूल माहौल है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) योजना में शिक्षित एवं प्रशिक्षित विभिन्न ट्रेडों के इच्छुक युवक एवं युवती ज्यादा से ज्यादा  आवेदन करें और भविष्य के उद्यमी बनें। यह योजना भविष्य में प्रदेश के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी। यदि इस योजना में किसी आवेदक को किसी स्तर पर कोई समस्या होती है, तो समस्या का समाधान शीघ्र किया जायेगा। श्री मनीष बंसल ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोजगार सृजन के इस बडे़ अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाते हुए जनपद को अग्रणी जनपदों में स्थापित करना है ताकि सहारनपुर का हर युवा स्वावलम्बी बन सके।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के संकल्प को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान  (मुख्यमंत्री युवा) योजना के अन्तर्गत जनपद में रोजगार सृजन की अपार सम्भावनाएं है। उन्होंने कहा कि युवाओं से अपेक्षा है कि इस योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक आवेदन कर अपने रोजगार की स्थापना कर दूसरे व्यक्ति को भी रोजगार प्रदान करें।संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा श्रीमती अन्जू रानी ने अपने संबोधन में योजना के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए महिलाओं से अनुरोध किया कि अपने हुनर को रोजगार का माध्यम बनायें, ताकि आर्थिक स्वावलम्बन से अपने घर परिवार के साथ राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके। कार्यशाला का आयोजना दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में समाधान समिति लखनऊ से आये विविध विषय विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों एवं युवक/युवतियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना (मुख्यमंत्री युवा) की रूपरेखा, आवेदन की प्रक्रिया, तकनीकी ज्ञान तथा परियोजना रिपोर्ट, मार्केटिंग, रॉ-मैटेरियल आदि के सन्दर्भ पीपीटी तथा विडियो के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रस्तुति के साथ जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त 20 प्रशिक्षुओं तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के विविध ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त 40 प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) विभाग की संचालित स्वयं सहायता समूह की दीदियों, महिला उद्यमी, जो विशेष रूप से औद्योगिक/सेवा गतिविधियों में रूचि रखती है, को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। लखनऊ से आये विविध विषय विशेषज्ञों समाधान समिति लखनऊ द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना (मुख्यमंत्री युवा) की रूपरेखा, आवेदन की प्रक्रिया, योजना के लाभ आदि की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी। कार्यशाला में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली से आए विविध ट्रेडों में प्रशिक्षित लगभग 500 युवक एवं युवतियों का पंजीकरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अन्जू रानी, उपायुक्त उद्योग, श्री वी0के0 कौशल- प्रमुख उद्यमी श्री अनूप खन्ना-अध्यक्ष-आईआईए, सहारनपुर चैप्टर, सहायक आयुक्त उद्योग डॉ0 बनवारी लाल उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन