Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय कलारियापट्टू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता खिलाड़ियो को किया गया सम्मानित

 जिला स्तरीय कलारियापट्टू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता खिलाड़ियो को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- कराटे, ताईक्वाड़ो, जूडो, वुशू, कुराश, कुंगफू, बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग, जू-जित्सु जैसे खेलो के साथ साथ सहारनपुर जिले के खिलाड़ी भारतीय मार्शल आर्ट कलारियापट्टू मे भी अपने खेल का परचम लहरा रहे है। 

सहारनपुर मंडल कलारियापट्टू संघ के सचिव मौ. मुस्तकीम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया की चिलकाना रोड स्थित सेंट मैरीज स्कूल मे आज जिला स्तरीय कलारियापट्टू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बजाज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक सौरभ बजाज और परख रक्षा फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनु बजाज के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। सचिव मौ. मुस्तकीम अंसारी ने कहा कि कलारियापट्टू मार्शल आर्ट की लोकप्रिय कला है। आज कलारियापट्टू मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर खिलाड़ी अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता मे कई स्कूलो व एकेडमी से 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में टाइगर स्पोर्ट्स एकडेमी ने प्रथम स्थान, सेंट मैरीज स्कूल ने द्वितीय स्थान व जिला मार्शल आर्ट कमेटी के खिलाड़ियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियो को अतिथियो के द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। 

सहारनपुर मंडल कलारियापट्टू संघ सहारनपुर के सचिव मौ. मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि जिला स्तरीय कलारियापट्टू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता मे चयनित खिलाड़ी 27 से 29 दिसंबर 2024 तक लखनऊ में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य कलारियापट्टू प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता मे कलारियापट्टू संघ के कई पदाधिकारीयो समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक