वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
रिपोर्ट मनसब अली परवेज/फैसल मलिक
नागल-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र के ग्राम सरसीना मे एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वरिष्ठ समाज सेवी मतलूब अहमद के निवास पर पहुंच नवयुगल दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उन्हे बुके भेंट किए गए। अपने नितांत निजी पारिवारिक कार्यक्रम के चलते उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने मतलूब अहमद के पुत्र शारिक मलिक व पुत्री सानिया के अलावा पारिवारिक लोगों से मुलाकात की। विदित हो कि मतलूब अहमद व पुष्कर सिंह धामी के पारिवारिक संबंध है। इस दौरान उनके साथ संजय टोलिया, श्याम अग्रवाल, अमरसिंह रावत रहे । मुख्य रूप से डा कलीम अहमद, ठा.अश्विनी सिंह, पूर्व विधायक नरेश सैनी, दिलशाद प्रधान, प्रतीश देशमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुख नानौता सुधीर कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पपिन चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फरअली,रविन्द्र चौधरी एडवोकेट काका, रोहित चौधरी, सुनील चौधरी, मनसब अली परवेज, शाहनवाज़ मलिक, याक़ूब अली, शमीम मलिक, अलीम अहमद, वासिल मलिक, सोयब मलिक, अनस मलिक आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ