जिला चिकित्सालय मे आयोजित की गई विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता गोष्ठी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जिला चिकित्सालय प्रांगण स्थित टीबी सेनेटोरियम के ऑडिटोरियम हाल मे जिला स्तरीय एड्स जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी मे मुख्य अतिथि अपर जिला जज प्रबोध कुमार बर्मा रहे एवं अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीण कुमार ने की
इस मौके पर जिला एड्स नोडल ऑफिसर एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सहारनपुर जिले मे कुल 2618 मरीज़ एच आई वी ग्रसित हैँ जिनमे से 2314 मरीज़ 2023 तक और उससे पहले के हैँ और 304 मरीज इस वर्ष 2024 के हैँजिन्हे विभाग द्वारा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ए आर टी के माध्यम से दवा दी जा रही है इस मौके पर एड्स के मरीज़ो को खोजने, जागरूकता करने मे स्वास्थ्य विभाग को सहयोग कर रही संस्थायो जन चेतना समिति, दिशा एवं विहान ने गोष्ठी स्थल के बाहर प्रांगण मे एड्स जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसका शुभारम्भ अपर जिला जज प्रबोध कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला ने किया इस मौके पर ए एन एम टी सी की छात्राओं ने एवं खालसा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एड्स जागरूकता से सम्भधित पोस्टर बना के प्रदर्शित किये एवं सुंदर रंगोली भी बनाई इस दौरान इस वर्ष की विश्व एड्स दिवस की अंतराष्ट्रीय थीम Take the rights path (सही रास्ता चुनें ) लिखे बैनर पर सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियो ने हस्ताक्षर किये इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी नंद लाल प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पूजा शर्मा, डा राकेश चंद्रा, डा कपिल देव, डा कुणाल जैन, शिवांका गौड़, ओम प्रकाश, मुकेश कुमार, परवेंदर यादव, राकेश बाबू आदि भी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ