स्मार्ट सिटी चारों प्राईमरी स्कूलांे को शिक्षा विभाग को हैंड ओवर करे- चौहान
स्मार्ट सिटी सीईओ संजय चौहान ने की परियोजनाओं की समीक्षा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- स्मार्ट सिटी के मुख्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी/ नगरायुक्त संजय चौहान ने स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गए चारों प्राइमरी स्कूलों को शिक्षा विभाग को सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने जीजीआईसी में चल रहे गर्ल्स हॉस्टल कार्य की कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन से कार्य की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि हॉस्टल के जो भी बाहरी कार्य शेष है उन्हेें जल्द से जल्द पूरा कराएं। उन्होंने पुनः दोहराया कि किसी भी कार्यदायी संस्था को अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेेगा। जो भी कार्यदायी संस्था अतिरिक्त समय की मांग करेगी पहले उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, फिर उस पर विचार किया जायेगा।
मुख्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी/नगरायुक्त संजय चौहान आज यहां स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्थाओं नगर निगम, मैसर्स आरसीसी, सीएण्डडीएस, यूपीपीसीएल, यूपीआरएनएन, एसडीए, यूपी नेडा, हाइडल एवं लोक निर्माण विभाग आदि ने हिस्सा लिया। स्मार्ट सिटी टीम एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चल रही परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं से समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा दिसम्बर माह में पूर्ण होने वाली सभी परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली । उन्होंने जीजीआईसी में चल रहे गर्ल्स हॉस्टल कार्य की कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन से कार्य की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि हॉस्टल के जो भी बाहरी कार्य शेष है उन्हेें जल्द से जल्द पूरा कराएं और बिजली से सम्बंधित जो भी कार्य है उन्हें भी विद्युत विभाग से 10 दिन के अन्दर सम्बंधित प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्रातिशीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी एजेंसी को किसी भी परियोजना के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा। बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश यादव, अपर नगरायुक्त मृत्युंजय यादव, मुख्य अभियन्ता बी के सिंह, कंपनी सचिव शंकर तायल, डीजीएम सिविल दिनेश कुमार, डीजीएम फाइनेंस मोहित मिश्रा आदि स्मार्ट सिटी के आधिकारियो सहित अनेक विभागों के अधिशासी अभियंता, परियोजना प्रबंधक व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ