Ticker

6/recent/ticker-posts

नर्सिंग व पैरामेडिकल व्यवसाय में मिलता है कैरियर के साथ-साथ सम्मान-एसपी देहात

नर्सिंग व पैरामेडिकल व्यवसाय में मिलता है कैरियर के साथ-साथ सम्मान-एसपी देहात

नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ के बिना चिकित्सक अधूरा-सी.एम.ओ.

दूसरो की सेवा कर मानवता की मिसाल कायम कर रही है नर्सेज-सुरेन्द्र चौहान    

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर, मदर टेरेसा पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में आयोजित फ्रेशर पार्टी व शपथ ग्रहण समारोह में नर्सिंग छात्रों को सेवा की शपथ दिलायी गयी।स्थानीय दिल्ली रोड स्थित कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस.पी.देहात सागर जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान, संस्थाध्यक्ष एस.एस.राणा, निदेशक श्रीमति पलक राणा व यूनिक किड्स स्कूल के डायरेक्टर मनु चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में छात्र छात्रों ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का मनमोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस.पी.देहात सागर जैन ने कहा कि नर्सिंग व पैरामेडिकल एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें कैरियर के साथ-साथ सम्मान एवं सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है. उन्होनें यह भी कहा कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टॉफ चिकित्सा के क्षेत्र में रीढ़ की हड्डी के समान है बिना नर्सिंग पैरामेडिकल स्टॉफ के चिकित्सक अधूरा है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वह पूरे मन के साथ अपने पाठ्यक्रम को पूर्ण करें और कॉलेज में मां-बाप का नाम रोशन करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार ने कहा कि नर्सिंग एक बहुत ही अच्छा व्यवसाय है, जिसमें अच्छे कैरियर के साथ-साथ मरीज की दुआएं भी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि कभी-भी मरीज के साथ गलत व्यवहार न करें, क्योंकि मरीज जितना दवाई से ठीक होता है उतना ही उसके व्यवहार से ठीक होता हैं। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान* ने कहा कि आज के युग मे एक ओर जहां बच्चे अपने माता पिता की सेवा करने से कतराते है वहीं नर्स दूसरों की सेवा कर इंसानियत की मिसाल बन रही है जो सराहनीय कार्य है कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्रों को कैण्डल वितरित किये और मिस आरती द्वारा छात्रों को शपथ दिलायी गयी। संस्थाध्यक्ष एस.एस. राणा* अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में रागीनी को मिस फ्रेशर्स व वंश कुमार को मिस्टर फ्रेशर्स चुना गया। कार्यक्रम में श्रीमति प्रतिमा राणा, डॉ. सौम्या, डॉ.सागर, आरती, ईशिका शर्मा, शबनम, शैली मौर्या, अंजली चौहान, प्रेरणा, मानसी, आकाश राणा, मेघा, लायबा, शबनम, रिया, शुभम सौरभ, राकिब, तृप्ति, हिमांशु, शाजिया, बसंत आदि सभी कर्मचारी मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक