कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-विगत 18 दिसंबर को लखनऊ विधानसभा घेराव प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए युवक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मृत्यु की निष्पक्ष जांच एवं पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा कांग्रेसजनों को रोकने के लिए हुई धक्का मुक्की के चलते प्रभात पांडे को चोट लगी और उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा भी नहीं मिली, जिसके चलते हमारे एक युवा कार्यकर्ता की मौत हो गई । हमारी मांग है कि सरकार प्रभात पांडे की मृत्यु की निष्पक्ष जांच कराए और सत्ता का दुरुपयोग करके जांच को भटकाने और प्रभावित करने का काम ना करें । हम पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग करते हैं ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के साथ निर्वतमान प्रदेश सचिव अशोक सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पीसीसी सदस्य नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल जोशी, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, मुनीश सहगल, मधु सहगल, बरकत अंसारी, नीरज कपिल, सुकांत कपिल, एस बी शर्मा, इकराम खान, प्रभजीत सिंह, गुलफाम अंसारी, विनय राणा, नसीब खान, आरिफ मंसूरी, शहनाज बेगम, उपमा सिंह, सतपाल बर्मन, आरिफ खान, रवि कुमार, राव शेखावत, राजन बिरला, लाल सिंह, आदित्य राना, सौरव भारद्वाज, अनिरुद्ध गुरुंग, रजनीश प्रधान, विपिनकांत शर्मा, मयंक शर्मा, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद यूनुस, अवनीश, राकेश वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ