Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा साहब ने देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए न्याय सुनिश्चित करते हुए देश के संविधान की संरचना की -संदीप सिंह राणा

 बाबा साहब ने देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए न्याय सुनिश्चित करते हुए देश के संविधान की संरचना की -संदीप सिंह राणा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर - संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्माण दिवस पर महानगर कांग्रेस कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल के साथ दोनों अध्यक्षों ने समस्त कांग्रेसजनों के साथ बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। 

जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा की बाबा साहब ने देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए न्याय सुनिश्चित करते हुए देश के संविधान की संरचना की उन्होंने कहा की क्षमता मूलक समाज के स्वप्न को लेकर बाबा साहब ने सभी को समान अधिकार की वकालत की और उसी के लिए कार्य किया । संदीप राणा ने कहा की बाबा साहब ने दलितों, पिछड़ों कुछ समान संवैधानिक अधिकार दिलाए उसके लिए हम सदैव उनके कृतज्ञ रहेंगे। वरुण शर्मा ने कहा की बाबा साहेब के संविधान की बदौलत ही आज देश विकास की राह पर बढ़ते हुए एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है ।पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए उन्हें दलितों पिछड़ों और कमजोर वर्गों का मसीहा बताया उन्होंने कहा की डॉक्टर साहब ने जीवन पर्यंत दलित समाज और समस्त नागरिकों को शिक्षा प्राप्ति के लिए जो प्रेरणा दी उसी का नतीजा है कि आज हमारे देश में साक्षरता दर दिनों दिन उच्च स्तर पर पहुंच रही है । सुरेंद्र कपिल ने कहा कि बाबा साहब ने सर्व समाज में शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार के लिए जो कार्य किया उसे कभी भी बुलाया नहीं जा सकता। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू, महानगर उपाध्यक्ष अमरदीप जैन, एससीएसटी के जिला अध्यक्ष मनीष सहगल, अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष गुलशेर अल्वी, महासचिव संगठन सौरव भारद्वाज, इकराम खान, रजनीश प्रधान, आदित्य ठाकुर, पवन चेयरमैन, शिव कुमार राणा, घनश्याम पंत, बरकत अंसारी, रवि कुमार, प्रभजीत सिंह, मौ.शाकिर, नसीब खान आदि मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पॉलीथिन का उपयोग वाले दवा विक्रेताओं पर लगाया जुर्माना