अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स के चयन ट्रायल को लेकर तैयारियां जोरो पर
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स के चयन ट्रायल के आयोजन को लेकर आयोजन समिति की बैठक मे कई विषयो पर विचार विमर्श किया गया। तैयारियों के सम्बन्ध मे आयोजन सचिव एवं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी प्रोफेसर संदीप गुप्ता आज शाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर मे भी पहुंचे।
अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स चयन ट्रायल प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने बताया कि माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में 05 से 06 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है। जिसको लेकर आज विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह के साथ हुई आयोजन समिति की बैठक में कई विषयो पर विचार विमर्श किया। चयन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के लगभग 30 महाविद्यालय के खिलाड़ियो के प्रतिभाग करने की संभावना है।प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में पुरुष तथा महिला वर्ग में लगभग 20 स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी चयनित होंगे वह भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस बार एथलेटिक्स खेल में खिलाड़ियों को स्वच्छ परंपरा का निर्माण करने के लिए राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी नाडा को भी पत्र लिखकर ड्रग फ्री एनवायरमेंट बनाने की पुरजोर कोशिश की गई है। इस चयन प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह, संरक्षक मंडल में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार कुलसचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य तथा अध्यक्ष रिसेप्शन कमेटी उप कुलसचिव कमल कृष्ण है तथा संयोजक डॉ0 प्रवीण कादियान होंगे। अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स चयन ट्रायल के आयोजन सचिव एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी प्रोफेसर संदीप गुप्ता आज शाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में पहुंचे और उन्होने कहा कि अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स खेल के चयन ट्रायल का आयोजन भव्य रुप से किया जायेगा। इस दौरान एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेन्द्र प्रताप समेत कई लोग भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ