अल्पसंख्यक अधिकार का मक़सद अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की रक्षा करना है - साबिर अली ख़ान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-अल्पसंख्यक अधिकार का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की रक्षा, उनकी भाषा, जाति, धर्म, संस्कृति, परंपरा आदि की सुरक्षा को सुनिश्चित कराना है। उक्त विचार अम्बाला रोड़ स्तिथ एक सभागार में ऑल इंडिया उर्दू तालिमी बोर्ड शाखा सहारनपुर के तत्वाधान में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। इस दौरान अधिकारों के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाजी साबिर अली ख़ान अध्यक्ष उर्दू तालीमी बोर्ड नें कहा की अल्पसंख्यक विभाग की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की रक्षा, उनकी भाषा, जाति, धर्म, संस्कृति, परंपरा आदि की सुरक्षा को सुनिश्चित कराना है। भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है। यहां का संविधान सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ सभी प्रकार के भेदभाव को खत्म करने के मकसद से मनाया जाता है। इस अवसर पर बच्चों में शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी गई और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सय्यद शकील अहमद पूर्व राज्य मंत्री भारत समाज पार्टी नें कहा की संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा के लिए अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। अधिकारों के बारे जानकारी देने के साथ ही उनके सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक शब्द अल्प और संख्यक दो शब्द से बना है। जिसका मतलब दूसरों तुलना में कम संख्या होना है। देश में मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध,जैन एवं पारसी हैं। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस अल्पसंख्यकों के विरूद्ध किसी भी प्रकार के भेद-भाव को खत्म करने के मकसद से मनाया जाता है। दानिश सिद्दीकी महासचिव उर्दू तालीमी बोर्ड नें कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के सामने आने वाली चुनौतीयों पर ध्यान देने पर जोर दिया। अल्पसंख्यक समाज को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े बिना उनका विकास संभव होगा है। और कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बहुत सारी योजनाओं का लाभ व अधिकार दिए हैं। शिक्षा एवं जागरूकता के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहें हैं। इस दौरान डॉ राव गुलबाहर चेयरमैन वीआईपी प्रेस क्लब नें कहा की अपना अधिकार पाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शिक्षित हों। अपने अधिकारों को जानें और उसे प्राप्त करने के लिए एक दूसरे का सहयोग करें। इस मौके पर नवेद उल हक़ सिद्दीकी, सिकंदर राणा, मौ०अब्बास उज़ेर सिद्दीकी, नवेद सिद्दीकी, रहमान, मौ० तौक़ीर, अमित काम्बोज, बरकत होलट नसीब अहमद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सलमान थानवी प्रबंधक अल अमीन एंग्लो एराबीक स्कूल नें सयुंक्त रूप से किया।
0 टिप्पणियाँ