Ticker

6/recent/ticker-posts

नर्सिंग व्यवसाय नहीं बल्कि मानव सेवा का माध्यम है।हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के दीप प्रज्वलन व शपथ ग्रहण समारोह में बोले डॉ रामानंद

नर्सिंग व्यवसाय नहीं बल्कि मानव सेवा का माध्यम है।हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के दीप प्रज्वलन व शपथ ग्रहण समारोह में बोले डॉ रामानंद

रिपोर्ट-अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में दीप प्रज्वलन/शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि एसआईसी डॉ रामानन्द ने कहा कि नर्सिंग व्यवसाय नहीं बल्कि मानव सेवा है जो हमें असहाय मरीजों की सेवा करने का संदेश देता है। 

विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की शिक्षण संस्था हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल द्वारा आयोजित दीप प्रज्वलन-शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तदोपरांत अतिथियों ने नर्सिंग स्कूल के जीएनएम व एएनएम के नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को समर्पण भाव के साथ समाज में रोगियों की मदद करने की शपथ ग्रहण कराई।मुख्य अथिति डॉ रामानंद ने कहा कि छात्र छात्राओं ने दीप जलाकर अपने भविष्य की शुरुआत की है जो उनके जीवन में प्रकाश का प्रतीक है। नर्सिंग समाज की सबसे बड़ी सेवा है क्योंकि एक दुखी व्यक्ति की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के समान है।ज़िला टीबी चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार ने कहा कि नर्सिंग एक नोबेल प्रोफेशन है जो आपको समाज और रोगियों को बेहद नज़दीक से जानने और उनकी सेवा करने का अवसर देता है।उन्होंने कहा कि अपना काम पूरी निष्ठा से करें और अपने संस्थान और अपना नाम रोशन करें।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला विभाग डॉ इंद्रा सिंह ने कहा कि एक नर्स में के व्यवहार और कार्य के प्रति समपर्ण भाव से रोगी शीघ्र स्वस्थ हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि नर्स का कार्य आपको विशेष बनाता है।संस्था की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सैना ने कहा कि विजीसीएफ के संस्थापक विनोद गुप्ता जी ने अपनी माता जी प्रेरणा से महिला सशक्तिकरण व व उनके विकास के लिए इस संस्था की स्थापना की है।संस्था के छात्र छात्राएं सरकारी व निज़ी सेक्टर में सर्विस कर स्वावलंबी बने हैं और अपना व संस्था का गौरव बढ़ा रहे हैं।विनोद गुप्ता जी और उनकी माताजी का सपना साकार हो रहा है। इस दौरान प्रधानाचार्य सनीश वीएम,सीएचसी प्रभारी डॉ अजीत राठी,संतोष कुमार, विक्रांत तिवारी, सविता गोस्वामी, ईशा सिंह,राहुल, जैसन, अनु, मेघा, पल्लवी,प्रिया शैरोन,नितिका,मृत्युंजय चौहान,गौरव कुमार, परिणीता अग्रवाल, भावना सचदेवा सहित समस्त स्टाफ़ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री नवाब सिंह सैनी का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा-पूर्व मंत्री डाँ धर्म सिंह सैनी