Ticker

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंदो को विधायक देवेंद्र निम ने वितरित किए कम्बल

जरूरतमंदो को विधायक देवेंद्र निम ने वितरित किए कम्बल

रिपोर्ट-अमन मलिक

सहारनपुर,- विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हीपुर में जरूरतमंद, गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। जिला प्रशासन द्वारा पात्र व्यक्तियों का चिन्हींकरण कर उन्हें कम्बल वितरण करने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही शीतलहर से बचाव के लिए समस्त तहसीलों में चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं। 

जनपद में रात्रि काल में खुले स्थान सड़क, फुटपाथ पर सोने वाले असहाय, गरीब एवं निराश्रित व्यक्तियों को रैन बसेरे में पंहुचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा का भी संचालन किया जा रहा है। यह ई-रिक्शा कन्ट्रोल रूम में खडे रहेंगे तथा रात्रि में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के खुले स्थानों या सड़क किनारे सोने वाले व्यक्तियों को लाकर रैन बसेरों तक पंहुचाएंगे। जनपद में निराश्रित, गरीब एवं असहाय लोगों को शीतलहर से बचाने के लिए कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। यह कन्ट्रोल रूम 24×7 संचालित रहेगा। कन्ट्रोल रूम के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है। इसी के साथ जनपद में 28 रैन बसेरों की व्यवस्था की गयी है जिसमें 443 लोगों के रहने की क्षमता है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर श्री अंकुर वर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

महाराज सिंह कॉलेज की एनएसएस इकाई ने किया सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन