मानवाधिकार दिवस पर ग्लोकल् लॉ स्कूल ने रायपुर में आयोजित किया मानवाधिकार जागरूकता शिविर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मानवाधिकार दिवस के अवसर पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती के दिशानिर्देशन एवं ग्लोकल यूनिवर्सिटी की कुलसचिव डॉ. शिवानी तिवारी के संरक्षण में ग्लोकल् यूनिवर्सिटी के ग्लोकल् लॉ स्कूल के द्वारा ग्राम रायपुर में मानवाधिकार जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अतिका बानो ने कहा कि देश के हर नागरिक को संविधान के द्वारा कुछ मौलिक अधिकार दिए गए हैं एवं किसी व्यक्ति को जन्म से प्राप्त अधिकार मानवाधिकार की श्रेणी में आता है lसमस्त कार्यक्रम को ग्लोकल् लॉ स्कूल के डीन प्रोफेसर डॉ. पी.एस. पवार के संरक्षण में आयोजित किया गया एवं इस कार्यक्रम का संचालन ग्लोकल् वोकेशनल स्टडी की डीन डॉ. रेशमा ताहिर ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर गांव के ग्राम प्रधान हाजी मोहम्मद् मतलूब ने शिक्षा के महत्व एवं नागरिकों के मानवाधिकार की रक्षा के लिए बनाये गए कानूनों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज जरुरत है जागरूक होकर उन कानूनी प्रावधानों के तहत प्राप्त अपने अधिकारों का लाभ उठाया जाय।
ग्लोकल् लॉ स्कूल के डॉ. गौरव त्यागी, वैशाली, एडवोकेट बबलू कुमार, क़ारी राईस सहित ग्लोकल् लॉ स्कूल के छात्रों मोहम्मद् अफज़ल एवं सलमान अहमद ने अपने अपने भाषण में घरेलु हिसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य कानूनों पर प्रकाश डाला l इस कार्यक्रम मे ग्लोकल् लॉ स्कूल के संकाय सदस्य प्रवीण कुमार, आदित्य तोमर सहित, रायपुर गांव के मोहम्मद् साजिद, मोहम्मद् हारून, राजू प्रधान, महिलाओं, विशिष्ट लोगो सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं व अन्य लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ