उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग कप मे सर्वाधिक पदको पर कब्जाकर मेरठ की टीम बनी ओवरऑल विजेता
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग कप का पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता मे सर्वाधिक पदको पर कब्जाकर मेरठ की टीम ओवरऑल विजेता तो शामली की टीम ने उपविजेता बनाने का खिताब अपने नाम किया। विजेता खिलाड़ियो को अतिथियो के द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविन्द शेरवालिया ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर मे वाको उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग कप 2024 का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया I जिसमे 19 जिलो से खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता मे सर्वाधिक पदको पर कब्जाकर मेरठ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवरऑल विजेता व शामली की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता बनाने का खिताब अपने नाम किया जबकि गाजीपुर की टीम ने तृतीय स्थान व वाराणसी की टीम चतुर्थ स्थान पर रही प्तियोगिता के पुरुकार वितरण समारोह मे किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविन्द शेरवालिया, कोषाध्यक्ष व प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक सुशील कौशिक, खेल शिक्षक अमित चौधरी, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, मनोज प्रजापति, इंटरनेशनल रेफरी सोनू सैनी, आदित्य मकोरवाल, मुस्तकीम अंसारी, अभिषेक चौधरी आदि के द्वारा विजेता खिलाड़ियो को मेडल पहनाकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
महासचिव अरविन्द शेरवालिया ने विजेता खिलाडियो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज किक बॉक्सिंग खेल विश्व के कई देशो मे मान्यता प्राप्त संघो के तत्वाधान मे खेला जाता है उन्होने आगामी होने वाली किक बॉक्सिंग प्रतियोगिताओ के बारे मे भी जानकारी दी। किक बॉक्सिंग कप मे तकनीकी निदेशक की भूमिका सुशील कौशिक, सहायक निर्देशक की भूमिका आदित्य मकोरवाल, मुख्य रेफरी की भूूमिका सोनू सैनी, अमित कुमार सिंह व रेफरी की भूमिका उदयवीर सैनी, नीरज शर्मा, आकाश कुमार, राहुल कुमार, शुभम निवाल, अंश मकोरवाल, आदित्य भाल, सौरभ नेन, मुनसरिन, नीलेश यादव के द्वारा निभाई गई I प्रतियोगिता का सफल संचालन सुशील कौशिक व आदित्य मकोरवाल के द्वारा किया गया प्रतियोगिता मे तबरेज अहमद, मनोज प्रजापति, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, आदेश कुमार, मुस्तकीम अंसारी आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ