Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसजन दिया धरना

 कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसजन दिया धरना

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसजन देहरादून रोड स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्मारक पर एकत्रित हुए और  बाबा साहब का राज्यसभा में अपमान करने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए । बाबा साहब के चित्र हाथ में लिए कांग्रेसजनों ने कार्यक्रम शुरू होने से पहले बाबा साहब की मूर्ति पर फूलमाला अर्पित करके उन्हें नमन किया । धरने पर बैठे कांग्रेसजनों ने "जारी रहेगा यह संघर्ष, अमित शाह के इस्तीफे तक",  "तख्त बदल दो ताज बदल दो, अंबेडकर विरोधियों का राज बदल दो", "बाबा तेरा ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान" आदि नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया । धरना स्थल पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के जिला अध्यक्ष गौरव चौहान ने अपने साथियों के साथ धरना स्थल पहुंचकर बाबा साहब को अपमानित करने वाले गृहमंत्री के बयान की भर्त्सना करते हुए कांग्रेस द्वारा लगातार चलाए जा रहे इस राष्ट्रीय प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया । जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि बाबा साहब के सम्मान में इस शांतिपूर्ण मार्च को ना रोका जाए । उपस्थित पुलिस अधिकारी जब इस पर नहीं माने तो दोनों अध्यक्षों की उनसे काफी बहस हुई, जिसके पश्चात थाना जनकपुरी के पुलिस अधिकारी ने वहीं महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन कांग्रेसजनों से ले लिया ।

धरने में उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए, जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा एवं महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही संविधान और बाबा साहेब की खिलाफत करती आई है, यही कारण है कि भाजपा के मूल संगठन आर.एस.एस. ने 50 वर्षों तक अपने कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया और भाजपा के सांसदों ने कई बार संविधान को बदलने की वकालत भी की । संदीप सिंह राणा ने कहा कि बाबा साहब के अपमान पर प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं की चुप्पी भाजपा की दलित विरोधी नीति का एक साक्षात प्रमाण है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाबा साहब का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अविलंब केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग करते हैं ।  महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि हमारा यह संघर्ष अमित शाह की बर्खास्त की तक जारी रहेगा ।धरने को संबोधित करते हुए निवर्तमान प्रदेश सचिव अशोक सैनी व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने बाबा साहब के अपमान को भाजपा की छोटी सोच एवं दलित विरोधी नीति बताते हुए अमित शाह के बयान की निंदा की । धरने को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से निवर्तमान प्रदेश सचिव अशोक सैनी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, नितिन शर्मा, हरिओम मिश्रा, पीसीसी सदस्य नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल जोशी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, सेवादल महानगर अध्यक्ष अनुज शर्मा, इसरार मलिक, मुकेश कुमार, रणवीर सिंह बंदूखेड़ी, अजय कुमार आदि शामिल रहे धरने में मुख्य रूप से मोहर सिंह, रवि कुमार, संदीप डाबरे, मुरसलीन मदद इकराम खान आरिफ मंसूरी भोपाल सिंह दीपक सैनी अजय सैनी पवन अध्यक्ष गालिब नसीब खान विकी कुमार उस्मान अमरेश कुमार नीरज कपिल सतपाल सिंह मोहम्मद युनुस अंसारी संजय राणा बिट्टू राणा, अमरदीप जैन, नगर महासचिव संगठन प्रभारी सौरभ भारद्वाज, गुलशेर अल्वी, रजनीश प्रधान, उपमा सिंह, मधु सहगल, निशी शर्मा, विपिनकांत शर्मा, अनूप ठकराल, प्रभजीत सिंह, अवनीश, राजन बिरला, आदित्य राणा, इरशाद प्रधान, चंद्रशेखर पासी, राकेश वर्मा, रवि ठाकुर, रवि कुमार विक्की कुमार जमाल अहमद, रिंकू जाटव आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसजन दिया धरना