Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई में आयी तीन शिकायतों का हुआ तत्काल निस्तारण

 जनसुनवाई में आयी तीन शिकायतों का हुआ तत्काल निस्तारण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान आज आयी आठ शिकायतों में से सफाई सम्बंधी तीन शिकायतों का निस्तारण तत्काल कराया गया। बाकि शिकायतों के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए। 
नगरायुक्त संजय चौहान ने आज जनसुनवाई में शहरवासियों की शिकायतों को ध्यान से सुनते हुए तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया। वार्ड संख्या 67 काजीवाला निवासी अब्दुल बासित ने काजीवाला में विद्यालय की चारदीवारी के पास नाली की साफ सफाई कराने, वार्ड संख्या 27 दानिश कॉलोनी के मकसूद ने गली नंबर तीन की साफ सफाई कराने तथा वार्ड संख्या 7 रामतीर्थ मंदिर निवासी टिंकू ने भी रामतीर्थ मंदिर के पास नाली की साफ सफाई कराये जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित सफाई निरीक्षकों व सफाई मित्रों को वहां भेजकर तुरंत शिकायतों का निस्तारण कराया। इसके अलावा वार्ड संख्या 15 न्यू मक्खन कॉलोनी निवासी गुरमीत सिंह ने स्प्रिंग फिल्ड स्कूल वाली गली के निकट खाली पडे़ प्लाट की साफ सफाई कराने के सम्बंध में तथा वार्ड संख्या 35 बड़तला यादगार निवासी अवनीश कुमार ने जैन मंदिर के पास नाली की साफ सफाई कराये जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया।  जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित सफाई निरीक्षकों को स्थलीय निरीक्षण कर सफाई कराने के निर्देश दिए। जबकि वार्ड संख्या 16 नवीन नगर निवासी विवेक शर्मा ने जगतांिसंह गुरुद्वारा के निकट सड़क से अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। वार्ड संख्या 47 कहारान कॉलोनी निवासी पीयूष कश्यप ने कहारान कॉलोनी में बंदर पकड़वाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर अधिकारियों ने बताया कि बंदरों को पकड़वाने के लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। निविदा उपरांत बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जायेगी। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पॉलीथिन का उपयोग वाले दवा विक्रेताओं पर लगाया जुर्माना