जिलाधिकारी ने किया सरसावा शुगर मिल का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
जिलाधिकारी द्वारा मैकेनिकल एवं इलैक्ट्रीकल कमियों को दूर करने एवं समय से मरम्मत करने के भी निर्देश दिये गये। उन्हेंने चीनी मिल प्रबन्धक और गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को मिल परिसर में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। केन केरियर पर गन्ने की एक जैसी फीडिंग कराने एवं हानियों को कम करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र , जिला गन्ना अधिकारी श्री सुशील कुमार, प्रधान प्रबन्धक श्री राज कुमार मित्तल, मुख्य अभियन्ता श्री डी०सी० अग्रवाल, मुख्य रसायनविद् श्री विजय कुमार सिंह, अभियन्ता त्रिवेणी इन्जीनियरिंग श्री सन्दीप सैनी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ