मेरठ की टीम ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए हासिल की जीत
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरठ की टीम ने मुजफ्फरनगर को नौ विकेट से हरा कर जीत हासिल की।मेरठ की ओर से चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाले नमन को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सोमवार को सेठ घनश्याम दास गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट ओर एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी द्वारा भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में वीके स्पोर्ट्स मुजफ्फरनगर और व्रतक इलेवन मेरठ की बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुजफ्फरनगर की टीम 15.1 ओवर 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वीके स्पोर्ट्स की ओर से मानव राठी ने 35 और अभिषेक राठौर ने 27 रनों का योगदान दिया। व्रतक इलेवन की ओर से नमन ने 4 और हनी ने 3 विकेट लिए। 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम ने 8.4 ओवर में 1 विकेट पर 113 रन बनाते हुए 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। मेरठ के लिए कार्तिक ने 53 और अभिषेक ने 34 रन बनाए । मुजफ्फरनगर की ओर से आयुष बालियान ने 1 विकेट लिया।चार विकेट लेने वाले नमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह , विजय गुप्ता,प्रदीप गुप्ता ,संजय गुप्ता , निमित गुप्ता , एस के अग्रवाल , महेश गुप्ता , राजेश गुप्ता , पंकज गुप्ता , शैलेंद्र भूषण गुप्ता , किशन कुमार गुप्ता , प्रेमबिहारी बंसल , रणधीर कपूर , राजीव गोयल (टप्पू) , भूपेंद्र कच्छल , मनोज वर्मा, आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ