Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों, मजदूरों, पीड़ितों के हक़ में आवाज़ बुलंद करती रहेगी भाकियू तोमर-मुजीबुर्रहमान इदरीसी

किसानों, मजदूरों, पीड़ितों के हक़ में आवाज़ बुलंद करती रहेगी भाकियू तोमर-मुजीबुर्रहमान इदरीसी

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-भाकियू तोमर के तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान इदरीसी ने कहा कि किसानों मजदूरों पीड़ितों की हक़ में संगठन में आवाज़ उठाता रहेगा और उनकी समस्याओं का समाधान कराएगा।

मौहल्ला बंजारान स्थित कार्यालय पर भाकियू तोमर के तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान इदरीसी ने कहा कि भाकियू तोमर किसानों मजदूरों पीड़ितों की सेवा करने और उनके अधिकार उन्हें दिलाने वाला संगठन है।हम जनता की समस्याओं को अधिकारियों के सामने लेकर जाते हैं और उनका समाधान कराते हैं।उन्होंने कहा कि भाकियू तोमर संगठन अपनी स्पष्ट नीति के चलते लगातर बढ़ता जा रहा है।बहुत लोग संगठन से जुड़ रहे हैं।मुजीबुर्रहमान इदरीसीने कहा कि किसानों मजदूरों और पीड़ितों को न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए हम हर समय तैयार हैं और इसके लिए किसी भी तरह का संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कबड्डी के जिला स्तरीय चयन ट्रायल मेें खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम