जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण और गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने जनपद में हुए पौधरोपण की समीक्षा करते हुए जियो टैगिंग पूर्ण करने के निर्देश उन सभी विभागो को दिए जिन्होंने अभी तक शत प्रतिशत टैगिंग नहीं की। उन्होंने वृक्षारोपण 2024 के दौरान लगाए गए पौधों का अंतर्विभागीय सत्यापन कर रिपोर्ट दिसंबर माह के अंत तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधों का सेल्फ वेरिफिकेशन करने के बाद 05 जनवरी तक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने प्लास्टिक एकत्रीकरण में कम प्रगति पर अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए अगली बैठक में प्लास्टिक एकत्र कर कहां पर दी गई है उसकी जानकारी लाने के निर्देश दिए। श्री मनीष बंसल ने जनपद में प्लास्टिक का एकत्र करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी स्कूलों में माह में एक दिन श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाये। जिलाधिकारी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खुले मैदानों में पड़े वेस्ट प्लास्टिक को एकत्रित करने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त ब्लॉक, वार्ड एवं गांव में प्लास्टिक एकत्र करने का अभियान चलाया जाए जिसमें समस्त विभाग के अधिकारियों की सहभागिता भी रहे। उन्होंने और अधिक वेस्ट प्लास्टिक कलेक्शन के लिए नगर निगम, निकाय, ब्लॉक और ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने एकत्रित प्लास्टिक की शवयात्रा निकालने के भी निर्देश दिए। इकठ्ठा प्लास्टिक का निस्तारण करने के लिए नगर निगम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने डीएफओ और डीपीआरओ को निर्देशित किया कि कैलाशपुर वेटलैंड की सफाई एवं सौंदर्यकरण के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाते हुए डीपीआर तैयार कराएं। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।बैठक में बैठक में डीएफओ शुभम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार, अधिशासी अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ