जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
श्री मनीष बंसल ने पीओ डूडा, जिला गन्ना अधिकारी, औषधि निरीक्षक एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होने निर्देश दिए कि पीएम आवास योजना शहरी के तहत अपूर्ण आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। जिन लाभार्थियों द्वारा आवास योजना के तहत मिली धनराशि का उपयोग अभी तक नहीं किया है उनकी सूचना अपलोड न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र अपलोड करने के निर्देश दिए तथा नियमानुसार वसूली की कार्यवाही करने को कहा। जीएसटी विभाग की खराब रैंकिग पर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा के दौरान संतोषजनक जवाब न मिलने पर कडी नाराजगी व्यक्त हुए आगामी बैठकों में सक्षक अधिकारी की उपस्थिति के सख्त निर्देश दिए जिससे कार्यांे की सही जानकारी मिल सके। औषधि निरीक्षक को रैंक में गिरावट आने पर कारणों की विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गन्ना मूल्य भुगतान समय से न होने पर जिला गन्ना अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की तथा यथाशीघ्र आख्या उपलब्ध कराते हुए कृषकों का गन्ना मूल्य भुगतान कराने के निर्देश दिए। मण्डी सचिव को निर्देश दिए कि विभाग से संबंधित सूचनाओं को समय से पोर्टल पर अपलोड किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ