जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक हुई आयोजित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गयी।इस अवसर पर उन्होने व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने जाम की समस्या के बचाव के दृष्टिगत सब्जी मण्डी पुल पर दुकानों के सामने सड़क पर फल व सब्जी की रेहडी लगाने वाले और लगवाने वालों को चिन्हित कर उनके चालान काटने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरों को पूर्ण रूप से चालू करने के निर्देश दिए। श्री मनीष बंसल ने क्लार्क होटल चौराहे से सिविल हॉस्पिटल की तरफ जाने वाली सड़क पर खराब पडी स्ट्रीट लाइट को यथाशीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। तोता चौक पर लगे ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग के लिए नगर निगम को स्टीमेट बनाकर विद्युत विभाग को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी बैठक में आने वाले बिंदुओं पर लिखित रिपोर्ट सबमिट करने के साथ- साथ बैठक में लेकर भी आएं।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, संयुक्त आयुक्त राज्यकर अमित पाठक, अपर नगर आयुक्त, हरपाल सिंह वर्मा, नुसरत साबरी, रमेश अरोड़ा सहित अन्य व्यापारी बंधु तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ