Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारी एकता व उनके हितों की रक्षा के लिए सबसे उपयोगी संगठन है व्यापार मण्डल- शीतल टण्डन

व्यापारी एकता व उनके हितों की रक्षा के लिए सबसे उपयोगी संगठन है व्यापार मण्डल- शीतल टण्डन

रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल

सहारनपुर- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की स्थापना दिवस0के उपलक्ष में आज पूरे प्रदेश में व्यापारियों द्वारा अनेक कार्यक्रम0आयोजित किये जाने की श्रृंखला में व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा आज स्थानीय गांधी पार्क जनमंच निकट स्थित प्रभु जी की रसोई के प्रांगण में पहुंचकर इस उपलक्ष में बडी संख्या में गरीब व असहाय लोगों को निःशुल्क भोजन कराकर दीप मालिका की और उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन द्वारा व्यापारी एकता एवं व्यापारी हितों की रक्षा व निरन्तर सक्रियता की शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि व्यापारी एकता व व्यापारी हितों की रक्षा के लिए व्यापार मण्डल सबसे उपयोगी संगठन है और प्रत्येक व्यापारी को इसका सक्रिय सदस्य बनकर विभिन्न व्यापारिक समस्याओं के निदान हेतु सदैव संघर्षशील रहना चाहिए। क्योंकि व्यापार मण्डल की सदस्यता सभी व्यापारियों के लिए एक सुरक्षा कवच है और व्यापार मण्डल के कार्यक्रमों में तन-मन-धन से निरन्तरता के साथ सभी कार्यक्रमों में भागेदारी सुनिश्चित करने से ही व्यापारी उत्पीड़न की समस्या का निदान हो सकेगा। श्री टण्डन ने कहा कि प्रदेश व्यापार मण्डल की स्थापना 24 दिसम्बर 1973 को काशी में लाला बिशम्बर दयाल अग्रवाल व पं.श्याम बिहारी मिश्रा द्वारा की गयी थी व पिछले 51 वर्षों का व्यापार मण्डल का इतिहास हम सबके लिए अनुकरणीय है। पं.मिश्रा ने न केवल प्रदेश के ही नहीं बल्कि पूरे देश के व्यापारियों का लम्बे समय तक नेतृत्व किया और पूरे प्रदेश में गांव की पगडंडी से लेकर कस्बा, तहसील व महानगरों में इकाईयों का गठन किया और पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में वर्तमान में प्रांतीय अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा के नेतृत्व में व्यापार मण्डल सफलता के नये आयाम स्थापित कर रहा है और उन्ही के नेतृत्व में पिछले वर्ष व्यापार मण्डल की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक दीपोत्सव व रथयात्रा के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आज भी जीएसटी के सरलीकरण व इसकी दरों में कटौती करने,ऑन लाईन टेªडिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा फैक्ट्रियों पर निगरानी तथा सीसीटीवी कैमरे का विरोध, बिजली, नगर निगम, मंडी समिति, आयकर  आदि विभागों से जुडी अनेक समस्याओं को व्यापारी आज भी झेल रहा है। आज स्थापना दिवस के अवसर पर इन समस्याओं के निदान के लिए सभी व्यापारियों को एकजुट होकर इसके विरोध में संघर्ष का बिगुल एक बार फिर बजाना होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिडढा, मेजर एस.के.सूरी, राजकुमार वर्मा,के.एल.दावड़ा, अशोक मलिक, हरीश खुंगर, रम्मी धवन, किशोर मानकटला, अशोक धवन, संजीव सचदेवा, प्रदीप आहूजा, शिवम धवन, अंजू आहूजा, ममता धवन, राकेश,धवन, रवि कर्णवाल, राजकुमार सिरसका, शिव कुमार,  संजय कुमार गर्ग, सागर कुमार आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 क्रिसमस कार्निवल के उपलक्ष पर द्वितीय महिला उधमी  प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन