Ticker

6/recent/ticker-posts

पाइथियन नेशनल गेम्स मे प्रतिभाग करने के लिए सहारनपुर के आर्म रेसलिंग के खिलाड़ी हुए रवाना

 पाइथियन नेशनल गेम्स मे प्रतिभाग करने के लिए सहारनपुर के आर्म रेसलिंग के खिलाड़ी हुए रवाना

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-पंचकूला मे आयोजित होने वाले पाइथियन नेशनल गेम्स मे प्रतिभाग करने के लिए सहारनपुर से आर्म रेसलिंग के खिलाड़ी रवाना हो गया। रवाना होने से पूर्व खिलाडियो को आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के पदाधिकारियो व खेल कोचो के द्वारा भव्य स्वागत कर अपनी शुभकामनाएं दी। 

आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव अभिषेक चौधरी ने बताया कि 12 से 15 दिसम्बर 2024 तक ताऊ देवीलाल स्टेडियम, पंचकूला मे पाइथियन नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। पाइथियन नेशनल गेम्स मे आर्म रेसलिंग की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमे सहारनपुर से अमन कुमार, दीपिका, आंचल, रौनक शर्मा, अंशिका , अभिषेक चौधरी, आकाश सैनी प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करेंगे। उन्होने बताया कि पाइथियन नेशनल गेम्स मे प्रतिभाग करने के लिए जा रहे सहारनपुर के आर्म रेसलिंग खिलाडियो का डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित स्वागत समारोह मे आर्म रैसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष व नालंदा वर्ल्ड स्कूल के निदेशक मुकुल चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रियंका चौहान, सचिव अभिषेक चौधर, एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेंद्र प्रताप, शिवनंदन, सीमा, अमित कुमार, काशी नरेश यादव ने स्वागत कर पदक जीतने के लिए शुभकामनाए दी। स्वागत समारोह मे सम्मानित होने के बाद सहारनपुर के आर्म रेसलिंग के खिलाड़ी पंचकूला मे होने वाले पाइथियन नेशनल गेम्स मे प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत