Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी धर्मों का सम्मान करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा-सत्य संयम भूर्यान

सभी धर्मों का सम्मान करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा-सत्य संयम भूर्यान 

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।हमें महापुरुषों के आदर्शों का पालन करना चाहिए। प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में तुलसी पूजन, क्रिसमस डे, शहीद दिवस व मदन मोहन मालवीय जी की जयंती आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने इस में भाग लिया छोटे-छोटे बच्चे सांता क्लास बनकर आए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ शालू भूर्यान ने बच्चों को तुलसी पूजन व क्रिसमस डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन प्रेम, करुणा और सद्भावना का प्रतीक है। तुलसी हिंदू धर्म में एक पवित्र पौधा माना जाता है और यह औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है।विद्यालय के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने दीप प्रज्वलित करके तुलसी पूजन के कार्यक्रम की शुरुआत की जल, धूप, दीप, पुष्प ,मिष्ठान आदि से तुलसी जी की पूजा की गई। विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने तुलसी जी की परिक्रमा की।अमूल्य जानकारी हासिल की और प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।इस दौरान आरिफ़ा, डॉली, अनुराधा सहित समस्त स्टाफ़ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन