शिक्षा रूपी मंदिरों का संचालन करना हो रहा दुश्वार-डॉ अशोक मलिक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- चकरोता रोड स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का घेराव कर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा वित्तविहीन स्कूलों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया
प्रदर्शन कार्यों को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की निजी स्कूलों में असामाजिक तत्व जन सूचना का अधिकार अधिनियम एससी एसटी एक्ट फर्जी पत्रकारों द्वारा महिलाओं को हथियार बनाकर मुकदमों की धमकी देकर रंगदारी मांगना ब्लैकमेलिंग करना आम बात हो गई है आज निजी स्कूल संचालकों के द्वारा शिक्षा रूपी मंदिरों का संचालन करना दुश्वार हो गया है निजी स्कूल प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से वित्तीय लाभ सरकार से नहीं लेते तो शिक्षा विभाग के द्वारा असामाजिक तत्वों को हमारा कोई अभिलेख किसी भी असमाजिक तत्व को ना दिया जाए यदि किसी भी स्कूल संचालक को कोई हानि होती है तो शिक्षा विभाग उसका जिम्मेदार होगा श्री मलिक ने कहा अधिकतर इंटर कॉलेज पैन नंबर का हवाला देकर स्कूलों में छात्रों को प्रवेश से वंचित रखते हैं जबकि शासन देशानुसार पैन नंबर नहीं होने पर किसी भी छात्र को प्रवेश से वंचित नही रखा जा सकता है बहुत से शासकीय विद्यालय वाले छात्र का पैन नंबर होने के उपरांत भी टी सी काउंटर साइन की मांग करते हैं जबकि स्कूल मान्यता प्राप्त यू डाइस पर जेनरेट है तो जनपद स्तर पर की टी सी काउंटर साइन की अनिवार्यता नहीं होनी चाहिए प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट जिला अध्यक्ष केपी सिंह महानगर अध्यक्ष गययूर आलम ने कहा की कक्षा 9 से 12वी तक छात्रवृत्ति के नियमों में शरलीकरण होना चाहिएर अधिकतर छात्रवृत्ति पोर्टल बंद मिलते या तो व्यस्त होते हैं छात्रों को अभिभावकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है शिक्षा विभाग के कार्यालय में बाबुओं के द्वारा असामाजिक तत्वों को संरक्षण दिया जाता है जिस पर अविलंब रोक लगनी चाहिए और हमारे वित्तविहीन स्कूलों का कोई कागज व दस्तावेज किसी भी है असामाजिक तत्व को ना दिया जाए यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो एक सप्ताह के उपरांत बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में संजय राणा शान इलाही शमशी मोहम्मद अरशद जिला महामंत्री हंस कुमार नरेश वर्मा प्रकाश पांडे सेठपाल सिंह दिनेश रुपडी धनंजय शर्मा अजय सिंह रावत मुजाहिद नदीम' मोहम्मद अहमद मोहम्मद अफनान एडवोकेट आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ