Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा नशा और मोबाइल की बुरी आदतें छोड़ खेलों में अपना भविष्य बनाएं-अहमद मलिक

युवा नशा और मोबाइल की बुरी आदतें छोड़ खेलों में अपना भविष्य  बनाएं-अहमद मलिक 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पार्षद अहमद मलिक ने i.t.c सुनहरा कल की दो संस्था उमंग सुनहरा कल और फोर्स सुनहरा कल के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच में विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी और इनाम देकर सम्मानित किया

बाजोरिया इंटर कॉलेज की फील्ड पर आज आईटीसी मिशन सुनहरा कल की दो संस्था के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें उमंग सुनहरा कल की टीम ने फोर्स सुनहरा कल की टीम को 189 रनों का लक्ष्य दिया बाद में बल्लेबाजी करते हुए फोर्स सुनहरा कल ने पांच विकेट बचाकर मैच में जीत दर्ज की जिसमें फोर्स सुनहरा कल के बल्लेबाज निजल को मैन ऑफ द मैच दिया गया- इस मौके पर पार्षद एवं सपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अहमद मलिक ने युवाओं को नशा और मोबाइल की बुरी आदतों से निकल कर खेलों को अपना उद्देश्य बनाने को कहा सीनियर पार्षद प्रतिनिधि सईद अहमद सिद्दीकी और पार्षद पति गुलज़ेब खान ने कहा कि युवा हमारे देश की रीड की हड्डी है ! आज का युवा आने वाले समय में देश का भविष्य है इसलिए बुरे कामों से बचना चाहिए खेलो और योगा से युवाओं को जोड़ना चाहिए पार्षद अहमद मलिक वार्ड 51, सीनियर पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दीकी वार्ड 49, पार्षद पति गुलज़ेब  खान वार्ड 63, ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 5100/ रुपए और उपविजेता टीम को ₹2500/ और ट्रॉफी इनाम के रूप में दी- इस मौके पर अर्श चौधरी, फराह मैडम, शाहरून ठेकेदार, श्रीनेयक पांडे, सरफराज मलिक, फय्याज अंसारी, मेहरबान गाड़ा सहित जिम्मेदार लोग मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह के 7 जालसाज सदस्य को किया गिरफ्तार