चौधरी चरण सिंह हम सब के अनुयायी ओर उनके सिद्धांत मार्गदर्शक -सी. पी. सिंह
रिपोर्ट फैसल मलिक
थानाभवन- शामली+ अतिपिछड़ा वर्ग महासंघ के नेता जन नायक कृपुरी ठाकुर शोध संस्थान के चेयरमैन सी. पी. सिंह का राइडर पिज़्ज़ा मैन रोड थानाभवन मे सपा नेताओं द्वारा स्वागत किया गया, सपा नेता राशिद मलिक ने किसान दिवस पर भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह कि प्रतिमा देकर सम्मानित किया,
सी. पी. सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ओर कृपुरी ठाकुर का देश हित मे विशेष सहयोग रहा है जो कि भारतीय राजनीति मे मिल का पत्थर साबित हुवे है, हम सब उनके अनुयायी है ओर उनके सिद्धांत मार्गदर्शक है, चौधरी साहब कहते थे कि जन्मदिन गरीबो के ही मनते है जो अपने सिद्धांतो पर चलकर इतिहास लिखते है, ओर आज चौधरी साहब कि बाते सत्यता साबित हो रही है, मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष इकराम राव ने संजीव कुमार, श्री. सी. पी सिंह का फूल माला से स्वागत किया ,रविन्द्र प्रधान जोगी, डा. अनुज सैनी, राजन जोगी, इंतज़ार मंसूरी, शौकीन अब्बाशी, बाबू मलिक आदि सपा नेताओं ने स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ