Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक देवेंद्र निम ने सड़क निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

विधायक देवेंद्र निम ने सड़क निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण 

 गुणवत्ता में कोई कमी न होने पाए-देवेंद्र निम

 रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-विधायक देवेन्द्र निम ने सड़क निर्माण का औचक निरीक्षण कर क्षेत्र के लोगों से बात की और अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गौरतलब है कि नगर पंचायत द्वारा शहरीपुल से देवबंद मार्ग को जोड़ने वाली सड़क बनवाई गई थी जो चंद महीनों में ही क्षतिग्रस्त हो गई थी।लोगों ने इसकी शिक़ायत विधायक देवेंद्र निम से की तो वे मौक़े पर पहुँचे और इतने कम समय सड़क के क्षतिग्रस्त होने पर सख़्त नाराज़गी जताई थी।उन्होंने उसी ठेकेदार से सड़क दोबारा बनवाने का निर्देश दिया था।जिस पर अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने उक्त ठेकेदार को पुनः सड़क निर्माण का आदेश दिया।ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है।गुरुवार को विधायक देवेंद्र निम ने मौक़े पर पहुँच कर सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की तो वे लोग संतुष्ट नज़र आए।विधायक देवेंद्र निम ने अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा को मौक़े पर बुला कर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने बताया कि जितनी सड़क पहले बनाई गई थी उतनी ही सड़क बनवाई जा रही है और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।स्थानीय लोगों ने रजबाहे पर पुलिया बनवाने की माँग रखी ताकि लोगो को आवागमन में आसानी हो।जिस पर विधायक देवेंद्र निम ने लोक निर्माण विभाग व अधिशासी अधिकारी को इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।इस दौरान चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान,चौधरी ब्रह्म सिंह,संजय चेयरमैन, अक्षय पँवार, सभासद नफ़ीस सैफ़ी,आफताब मलिक आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन