जिलाधिकारी ने पोलियो अभियान में सहयोग के लिए धर्मगुरुओं के साथ की बैठक
पोलियो अभियान एवं नियमित टीकाकरण में की बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं सहयोग करने की अपील
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -जिलाधिकारी मनीष कुमार बंसल की अध्यक्षता एवं सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार की उपस्थिति में मदरसा मज़ाहिर उलूम धोबी घाट में पल्स पोलियो अभियान में सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के धर्मगुरुओं के साथ बैठक का आयोजन यूनिसेफ के सहयोग से किया गया। जिसमें नियमित टीकाकरण एवं पल्स पोलियो अभियान में सहयोग के लिए जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपील की गई।
जिसमें जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा सभी धर्म गुरुओ एवं मदरसा टीचर्स से पोलियो प्रोगाम एवं नियमित टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी एवं सहयोग करने की अपील की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि 8 दिसंबर 2024 से पल्स पोलियो अभियान शुरू हुआ है, जिसमें 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जा रही है, इसके उपरांत जिला अधिकारी द्वारा मदरसे की पुस्तकालय को देखकर व मदरसा कमेटी के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार द्वारा सवालों को सुनकर उनके जवाब दिए गए और बढ़ चढ़कर टीकाकरण कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए धर्म गुरुओं से अपील की गई, सीएमओ द्वारा बताया गया गया कि टीकाकरण बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाव करने का आसान तरीका है। सीएमओ द्वारा सभी धर्म गुरुओं से बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सेदारी करने और अवाम को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की गई।यूनिसेफ़ के जिला समन्वयक अमित शर्मा द्वारा बताया गया कि यदि समय से बच्चे का टीकाकरण कर दिया जाए तो 12 जानलेवा बीमारियों से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित किया जा सकता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ पूजा शर्मा द्वारा नियमित टीकाकरण के बारे में अहम जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी पूजा शर्मा, जिला समन्वयक यूनिसेफ अमित शर्मा, रीजनल कोऑर्डिनेटर फिरोज खान, डीएससी मोहनलाल शर्मा बीएमसी मनोहर, डॉक्टर शिवांक गौर, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉक्टर आनंद, बीसीसीएल यूएनडीपी आनंद पांडे, मौलाना असद नदवी, मौलाना साज़िद, मेहरबान अली, अरशद सईद हसन एवं मदरसा टीचर्स उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ