कांग्रेसियों ने दी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित हुए करते हुए सांसद इमरान मसूद ने उनके वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान किए गए जनहित कार्यों को याद किया । सांसद इमरान मसूद ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने वित्तमंत्री के कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जो शुरुआत की थी, उसे उन्होंने अपने 10 वर्षों के प्रधानमंत्री कार्यकाल में भी जारी रखते हुए आगे बढ़ाया । पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने डॉ. मनमोहन सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और कहां की डॉ. साहब को युग युगांतर तक देश में चहुमुखी विकास के लिए याद किया जाएगा । उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान किए गए जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने भी डॉक्टर मनमोहन सिंह को युगपुरुष की संज्ञा से संबोधित करते हुए उनके निधन को देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया ।
जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि मनमोहन सरकार के कार्यकाल में देश ने आर्थिक क्षेत्र में जिस तेजी से तरक्की की और उसी का परिणाम है कि अब कुछ ही वर्षों में देश विश्व की सबसे बड़ी इकोनामी बनने की और अग्रसर है। धर्मगुरुओं में भाई सरदार वीर सिंह जी, भाई सरदार गुरवंत सिंह जी, फादर सुनील उन्नीकृष्णन जी, पादरी धारा सिंह जी, फादर राकेश मैथ्यू जी, फादर राक्वेल लुईस जी, मुफ्ती कासिम जी, पंडित परीक्षित शर्मा जी आदि धर्मगुरु अपने सहयोगियों के साथ प्रार्थना सभा में शामिल हुए ।इस अवसर पर प्रदेश सचिव अशोक सैनी, प्रदेश सचिव राहत खलील, सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान सरदार हरचरण सिंह चड्ढा, बॉबी मक्कड़, परविंदर कोहली, सातवां सिंह बत्रा, रंजीव सिंह प्रेमी, कुक्कू चड्ढा, हरविंदर सिंह कोहली, दलजीत सिंह बवेजा, गुरविंदर कालड़ा, बाबा प्रितपाल सिंह, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, नितिन शर्मा, कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पीसीसी सदस्यगण नरेंद्र शर्मा, अक्षय चौधरी, धर्मपाल जोशी व धर्मवीर जैन, काज़ी शौकत हुसैन, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा, सांसद प्रतिनिधि संदीप वर्मा, अशोक शारदा, सैयद फाजिल अहमद, गौरव सैनी, गुलफाम अंसारी, इकराम खान, गुलशेर अल्वी, मुरसलीन मद्दा, अमरदीप जैन, आरिफ मंसूरी, अश्वनी मिंटा, मंजीत गोल्डी, मंजीत कोका, परवीन सैनी, राजीव, विक्रम वोहरा, मोहित गोयल, रामप्रीत, सुभाष त्यागी, सरदार ललित , गुरमिंदर कालड़ा, सौरभ भारद्वाज, शाजिया नाज, असगर आलम, उपमा सिंह, मधु सहगल, निशी शर्मा, आयुष गोदियाल, मनीष गोदियाल, राहुल, मयंक शर्मा, अमित राठौर, हिमांशु कोहली, राजीव प्रधान, रवि ठाकुर, मोहित, संदीप, जॉनी, फिरोज, राहुल शर्मा, मनीष, ललित, राजन, राजीव बत्रा, अंकुर, मुकर्रम, सलमान, शाहबाज, अनिरुद्ध, विपिनकांत शर्मा, मयंक शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा, प्रभजीत सिंह, राजन बिरला, पंडित सुमन शर्मा, राकेश वर्मा, रवि कुमार, विक्की कुमार, अवनीश कुमार, नसीब खान, रफत अब्बास जैदी रिंकू जाटव आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ