Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट-अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है।

मंगलवार को तहसील परिसर में भाकियू अराजनैतिक की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।बाद में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार राधेश्याम शर्मा को सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की। ज्ञापन में गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति कुंतल किया जाने, रामपुर हाईवे पर रेलवे ओवर ब्रिज पर चल रहे निर्माण कार्य की गति बढ़ाई जाने, रेडी राजबाहे की रामपुर से भांकला तक पट्टी का चौड़ीकरण किए जाने, सरकारी दफ्तरों व थानों पर फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने, बाजारों को अतिक्रमण मुक्त किए जाने, नोएडा में धरने पर बैठे किसानों की मांगों को पूरी किए जाने व गांव मिर्जापुर से चंदावली से बड़गांव को जाने वाली रोड को ठीक कराए जाने आदि की मांग की गई है। एसडीएम ने किसानों को समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।इस दौरान संगठन के मंडल अध्यक्ष शेरपाल सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष रामू चौधरी,प्रदीप पँवार,मुकुल चौधरी आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन