Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रर्वतन अभियान के तहत राजकमल सिंह आबकारी निरीक्षक द्वारा किया देशी विदेशी एवं बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

प्रर्वतन अभियान के तहत राजकमल सिंह आबकारी निरीक्षक द्वारा किया देशी विदेशी एवं बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

रिपोर्ट नीरज जॉय/ अमान उल्ला खान

सहारनपुर-आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा चलायें जा रहें विशेष प्रवर्तन अभियान के  में जिला आबकारी अधिकारी सहारनपुर के नेतृत्व में अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहें प्रर्वतन अभियान के तहत जनपद सहारनपुर में राजकमल सिंह आबकारी निरीक्षक  सेक्टर-2  द्वारा देशी विदेशी एवं बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान पाश मशीन द्वारा बिक्री करने एवं सीसीटीवी का नियमानुसार संचालित होने सम्बन्धी सख्त हिदायत दी गई. साथ ही दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज भी कराया गया जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके  कि मदिरा की बिक्री अपने निर्धारित मूल्य पर ही हो 

आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने भी कोर्ट रोड, क्लासी लाइन, दिल्ली रोड पर भी शराब की दुकानों पर चेकिंग कीउप आबकारी आयुक्त सेवालाल ने बताया ओवर रेटिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने बताया मैं कभी भी किसी भी सेक्टर व सर्किल में जाकर  शराब की दुकानों पर खरीदारी करूंगा और यहां भी ओवर रेटिंग मिलेगी तुरंत उसे दुकान पर कार्यवाही की जाएगी इसको अमली जामा पहनाने के लिए एनफोर्समेंट की टीम को भी लगाया जाएगा और यह टीम अन्य जनपद में भी सादे कपड़ों में दुकानों पर ओवर रेटिंग चेक करेगी उत्तर प्रदेश शासन ने भी ओवर रेटिंग को लेकर कड़े निर्देश जारी कर रखे हैं शासन की भी साफ मंशा है ओवर रेटिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया सहारनपुर जिले में ओवर रेटिंग किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी मेरे द्वारा भी स्वयं शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग चेक की जाएगी और गांव देहातों की शराब दुकानों पर भी ओवर रेटिंग चेक की जाएगी  आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है नव वर्ष को देखते हुए शहर में गांव में कच्ची शराब पर निगाह रखें कहीं से भी कोई सूचना आती है उसे हल्की में ने लें और तुरंत कार्यवाही करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत