पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान- कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
गौरतलब है कि लगभग तीन माह पूर्व कोतवाली पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर अपनी नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस जाँच में नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव जैनपुर निवासी संदीप पुत्र सतीश का नाम प्रकाश में आया था।आरोपी की लोकेशन कर्नाटक राज्य के शाहपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला ओमकार नगर जनपद बेलगावी ट्रेस की गई। लोकेशन व सीडीआर के आधार पर पुलिस ने आरोपी संदीप को शाहपुर से 18 दिसंबर को गिरफ्तार लिया। पुलिस आरोपी को कर्नाटक के बेलगावी कोर्ट में पेश कर चार दिन की ट्रांजिस्ट रिमांड पर रामपुर मनिहारान ले आई।पीड़िता के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उक्त मुकदमे में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की व्रद्धि करते हुए आरोपी को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
0 टिप्पणियाँ