डी आई जी श्री अजय साहनी ने उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन के नव नियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जी पी ओ रोड़ स्थित एक होटल के सभागार में उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन सहारनपुर ब्रांच का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि डी आई जी श्री अजय साहनी ने डॉ प्रवीण शर्मा को अध्यक्ष पद एवम उनकी समस्त टीम को भी शपथ ग्रहण कराई.गेस्ट ऑफ ऑनर मेयर डॉक्टर अजय सिंह रहे और स्पेशल गेस्ट सीएमओ सहारनपुर डॉ प्रवीण कुमार रहे।
समारोह में डीआईजी ने कहा कि उन्होंने कावड़ यात्रा में पूरा योगदान दिया और पुलिस प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिया की अगर कोई भी समस्या आती है तो वह उनके साथ है । डी आई जी को मिले गैलेंट्री वीरता पुरस्कार के लिए सभी आई ऍम ए सदस्यों ने खड़े होकर एवं तालियां बजाकर उनका सम्मान किया l महापौर डॉ अजय सिंह ने सभी मेंबर्स को अवगत कराया की वह अपने पूरे नियमों के साथ नर्सिंग होम को चलाएं जैसे की फायर सेफ्टी उपकरण, बायोमेडिकल वेस्ट, बिजली के ऑडिट जिससे कि मरीजों और स्वयं को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े । सीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया की अब सारी चीजें डिजिटलाइज हो रही है तो सभी चिकित्सक से कहा कि आप भी अपने सभी मरीजों की एंट्री डिजिटल पोर्टल पर करें ताकि उनका डाटा सुरक्षित रहे । इस समारोह में अध्यक्ष डॉ प्रवीण शर्मा ,सचिव डॉक्टर सीएम कमल ,कोषाध्यक्ष डॉ रिक्की चौधरी ,उपाध्यक्ष डॉ वी के भार्गव, डॉक्टर विनीत मल्होत्रा डा प्रशान्त खन्ना ने शपथ ली , अगले वर्ष के लिए निर्वाचित अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता मौजूद रहे । आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये व गत वर्ष की कार्यकारिणी के अध्यक्ष डा महेश चंद्रा व् सचिव डा रवि ठक्कर ने गत वर्ष के कार्यकाल के दौरान किये गए कार्य के बारे में विस्तार से बताया | डा प्रवीण शर्मा द्वारा उपस्थित आई एम् ऐ अध्यक्ष डॉ नरेश नौशरान, डॉ क्लीम अहमद , डॉ विकास अग्रवाल ,डॉ मोहन सिंह डॉ राहुल सिंह ,डॉ रजनीश दहुजा ,डॉ पूनम मखीजा,डॉ अंकुर उपाध्याय एवम् सभी मेंबर्स को धन्यवाद दिया | मंच का कुशल संचालन कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष डा महेश चंद्रा, डा रेणु शर्मा, डा आकांक्षा ठक्कर एवं डा सी एम कमाल द्वारा किया गया l
0 टिप्पणियाँ