Ticker

6/recent/ticker-posts

हाजी मोहम्मद अय्यूब को दूर संचार विभाग का सलाहकार किया मनोनीत

 हाजी मोहम्मद अय्यूब को दूर संचार विभाग का सलाहकार किया मनोनीत

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-हाजी मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि अवाम की खिदमत करना ही मेरा मक़सद है जिसके लिए मैं हर समय तैयार हूँ।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी हाजी मोहम्मद अय्यूब को दूर संचार विभाग द्वारा जनपद सहारनपुर में सलाहकार मनोनीत किया गया है।क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हाजी मोहम्मद अय्यूब को फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं पेश की।मलिक परवाना ने कहा कि पद छोटा या बड़ा होना अहम नहीं होता अहम होता है व्यक्ति का सेवाभाव,जिसमें हाजी मोहम्मद अय्यूब हमेशा से आगे रहते हैं।डॉ राशिद वफ़ा,हाजी नासिर,पूर्व सभासद अहसान मलिक ने कहा कि ख़ुशी की बात है हमारे बीच रहने वाले हाजी मोहम्मद अय्यूब को बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है।हाजी इमरान मलिक, इरफ़ान सुल्तान व सत्तार मलिक ने कहा कि देश और समाज की सेवा करने वाले कामयाब होते हैं।हाजी मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि वह पिछले काफी समय से हज के सफ़र पर जाने वालों की ख़िदमत करते रहे हैं।अब दूर संचार विभाग ने जो ज़िम्मेदारी है उस पर खरा उतरेंगे।उन्होंने कहा कि अवाम की ख़िदमत करना ही मेरा मक़सद है जिसके लिए मैं हर वक़्त तैयार मिलूँगा।इस दौरान हाजी फ़ैज़ान,हाजी इक़बाल,हाफ़िज़ निसार,नोशाद,दानिश आदि मौजूद रहे।संचालन नसीम आज़ाद ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसजन दिया धरना