पंजाब व हरियाणा की तर्ज पर उतर प्रदेश मे भी गन्ने का भाव घोषित करना चाहिए -नीरज चौधरी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारतीय किसान यूनियन पथिक की बैठक नवीन नगर मे नगर अध्यक्ष यशपाल सिंह के आवास पर आयोजित की गई
बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा गन्ने के मूल्य को लेकर जो हर वर्ष मूल्य न बढाने का बयान दिया गया है बहुत ही निराशाजनक है उनके इस बयान से उत्तर प्रदेश के किसानों मे भारी रोष है कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अपने बयान पर किसानों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए ओर पंजाब व हरियाणा की तर्ज पर उतर प्रदेश मे भी गन्ने का भाव घोषित करना चाहिए कयोकि हर साल गन्ने की लागत बढ रही है जैसे कीट नाशक दवाईया, डीएपी खाद, डीजल, मजदूरी मे बढोतरी हो रही है दुसरी ओर उत्तर प्रदेश में शुगर मिलो पर किसानों का हजारों करोड़ रुपये पिछ्ले सालों का गन्ने का बकाया है बजाज गुरुप पर ही 1000 करोड़ रुपये बकाया है सरकार को किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान की चिंता होनी चाहिए मीटिंग में नीटू राणा को सहारनपुर मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया मीटिंग में सहारनपुर मंडल अध्यक्ष शेर सिंह गुर्जर , प्रदेश महासचिव पिरथी सिंह, मनोज रावल, सोमवीर राणा, ठाकुर भानू प्रताप सिंह ,संजय मुखिया, बलवीर सिंह, सुभाष आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ