Ticker

6/recent/ticker-posts

योग पर आधारित शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव- डा मलिक

योग पर आधारित शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव- डा मलिक

 स्कूलों में संस्कार युक्त शिक्षा देना बेहद जरूरी -विनय शर्मा 

 रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- बढगांव के अंम्बेहटा चांद में शिवम शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल में योग व मेडीटेशन का कार्यक्रम रिटायर्ड प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज ठाकुर मैनपाल सिंह की अध्यक्षता व विवेक शर्मा के संचालन में संपन्न हुई स्कूली बच्चों ने योग व सांस्कृतिक कार्यक्रम करके दर्शकों का वाहिवाह लूटी और तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया बच्चों को स्काउट गाइड के प्रमाण पत्र एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा मेडल देकर स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किया गयायोग व स्काउट गाइड शाहिद देशभक्ति गीत सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम से स्कूली छात्राओं में हनी तनु वंश आरुषि मानवी ईशानी निहारिका वंशिका समर बुलबुल हैप्पी सुहानी उज्जवल दीपांशु आदि ने उत्कृष्ट कार्यक्रम में अपनी अनूठी छाप छोड़ी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की योग पर आधारित शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है ग्रामीण क्षेत्रों में ही प्रतिभाएं छपी है जिन्हें निखारने की आवश्यकता है निजी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अहम् भूमिका निभा रहे हैं लेकिन सरकार निजी स्कूलों की मान्यता के नए-नए कठोर कानून लगाकर निजी स्कूलों को तोड़ने की साजिश रच रही है जांचों के नाम पर निजी स्कूलों का शोषण किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वर्तमान सरकार के पास शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कोई योजना नहीं है और वर्तमान सरकार पुरानी योजनाओं को ही बाहल कर दे तो शिक्षा में सुधार हो जाएगा सरकारी स्कूलों की प्रलोभन योजनाएं बंद करके हिंदी माध्यम के निजी स्कूलों के अध्यापकों को मानदेय और स्कूलों को अनुदान दिया जाए तो शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हो जाएगा और सरकार की महत्वपूर्ण योजना सर्व शिक्षा अभियान सभी को शिक्षा अनिवार्य भी तभी सफल होगीकार्यक्रम को थाना अध्यक्ष बड़गांव श्री विनय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की आधुनिक भारत में भारतीय संस्कृति विलुप्त हो रही है इसलिए स्कूलों में संस्कारिक शिक्षा देना बेहद जरूरी हो गया है वरना पाश्चात्य सभ्यता विलुप्त हो जाएगी और आपसी भाईचारा और रिश्तो में दूरियां बढ़ती जा रही है जो देश के अहित में है और यह चिंता का विषय हैकार्यक्रम को उप निरीक्षक अभी वशिष्ठ जिला अध्यक्ष केपी सिंह और मंडल अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता महानगर सहारनपुर प्रवक्ता अनिल सचदेवा ठाकुर मनपाल सिंह निशांत शर्मा शिवकुमार गौरव पुंडीर ने भी संबोधित किया इस अवसर पर नितिन पवार अजीत पवार श्रीमती गीता आरुषि शेख आयुषी सीमा रितु नेहा पूजा मीनाक्षी आदि का सहयोग सराहनीय रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच