आंगनबाड़ी कर्मचारियो ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
नानौता-अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की जिलाध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी महोदय के नाम बाल विकास परियोजना अधिकारी नानौता को सौंपा
ज्ञापन के माध्यम से आंगनबाड़ी कर्मचारियो ने कहा कि 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे जो शाला पूर्व शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र में पाते हैं को भी शीतकालीन छुट्टियां दी जाये ।सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा 14 जनवरी तक परिषदीय विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों की शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर दी हैं अधिकांश उन्हीं विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं । जिलाधिकारी महोदय से आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों की भी शीतकालीन छुट्टियां घोषित करने के लिए निवेदन किया गया ।ज्ञापन देने वालों में सुरेश ,पुष्पा देवी, अनिता सैनी , अलका राणा, गीता, रेखा, रविता, रजनीश, रूबी, ललिता, राकेशवती, सुदेश, अमिता, सुशीला , पूनम आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सहभागिता की ।
0 टिप्पणियाँ