Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे स्टेडियम सहारनपुर की फुटबॉल टीम बनी विजेता

 जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे स्टेडियम सहारनपुर की फुटबॉल टीम बनी विजेता

 रिपोर्ट  मनोज कश्यप

सहारनपुर-डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन सहारनपुर के तत्वाधान मे आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे स्टेडियम सहारनपुर की फुटबॉल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनने का खिताब अपने नाम किया। जबकि पाइनवुड स्कूल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता व एथेंनिया स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव अमित कुमार चौधरी ने बताया कि जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जनता रोड स्थित एकमे ग्लोबल स्कूल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों एवं क्लब से लगभग 20 टीमों के खिलाड़ीयों ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ0 साहिल सहगल और डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव अमित कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जिला सचिव अमित कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता मे स्टेडियम सहारनपुर की फुटबॉल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनने का खिताब अपने नाम किया। जबकि पाइनवुड स्कूल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता व एथेंनिया स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमो के खिलाड़ियो को आकर्षक पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता मे मुख्य निर्णायक के रूप में बृजेश कुमार, कार्तिक, सचिन चौधरी, अश्वनी रहे। प्रतियोगिता का सफल संचालन खेल शिक्षक अभिषेक चौधरी के द्वारा किया गया। 
जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन सहारनपुर के सह सचिव नितिन भार्गव, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, रविन्द्र कुमार शर्मा (वरिष्ठ खेल शिक्षक), गौरव चौहान (पेफी), रविकांत धीमान (क्रीड़ा भारती), अंकित खोकर (सदस्य), वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी रंजीव सैनी, दिनेश चौधरी, नितिन सैनी, समीर खान, शाह नवाज, शाहिद समेत कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कबड्डी खिलाड़ियो के स्वागत कार्यक्रम व कबड्डी ग्राउंड के शुभारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन