Ticker

6/recent/ticker-posts

संजय ढींगरा ने चतुर्थ श्रेणी रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं से स्टेशन अधीक्षक को कराया अवगत

संजय ढींगरा ने चतुर्थ श्रेणी रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं से स्टेशन अधीक्षक को कराया अवगत

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अति दलित हिताय सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय ढींगरा के नेतृत्व में सैकड़ों चतुर्थ श्रेणी रेलवे कर्मचारियों स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी से मिले और समस्याओं से अवगत कराया 

संजय ढींगरा ने रेलवे अधीक्षक अनिल त्यागी को बताया कि रेलवे विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हैं और  यदि कर्मचारी अपनी कोई समस्या से अवगत कराना चाहता है तो उसे धमका कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया जाता है और ना ही किसी कि स्वस्थता या पारिवार व रिश्तेदारी आदि में असामायिक निधन पर होने पर छुटटी देते हैं। संजय ढींगरा ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में हुई वेतन वृद्धि को भी स्टेशन अधीक्षक को अवगत कराया। नये वेतन वृद्धि को तुरंत लागू करने के लिए पर भी बल दिया। इस पर स्टेशन अधीक्षक श्री अनिल त्यागी ने समस्त सक्षम अधिकारियों को बुलाकर इसकी जानकारी ली व समस्त मामले का संज्ञान लेकर उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।  स्टेशन अधीक्षक से मिलने वालों में मुख्य रूप से अमरदास, विनोद घावरी, राकेश कल्याण, मनोज कुमार, शुभम, राहुल दीपक, रोबिन, मोनू, विक्रम, नितिश, अजय, आशू, सन्नी, सचिन, अरविन्द, सुमित, अनिल, अंकित, विदास, विक्रम, रवि, सोनू, सागर, सावन, राजेन्द्र, मोनू, मुकेश, बिजेन्द्र,प्रदीप, अरूण, सन्नी, गौरव, दलीप, संजय, बिजेन्द्र, किशन लाल, अमित कुमार आदि भारी संख्या मंे रेलवे के चतुर्थ कर्मचारी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर की जीत दर्ज